दुमका (DUMKA) : झारखंड के दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में विदेशी महिला से गैंगरेप के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया. शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य कुरमाहाट पहुंची. घटनास्थल का मुआयना किया. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद महिला आयोग की सदस्य ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मामले की जानकारी लेकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार और पीड़ित महिला को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए.
महिला आयोग अपने स्तर से कर रही मामले की जांच
वहीं, महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर जिले के डीसी और एसपी से मामले की जानकारी ली गई है. महिला आयोग अपने स्तर से मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस बीच स्पेनिश दंपत्ति को हॉस्पिटल से परिसदन में शिफ्ट किया गया है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है.
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेन की एक दंपति विश्व भ्रमण पर बाइक से निकले थे. कोलकाता से स्पेनिश दंपति दुमका के रास्ते नेपाल जा रहे थे. इसी बीच शुक्रवार को शाम हो जाने के कारण दंपति द्वारा कुरमाहाट के समीप मुख्य सड़क से लगभग 2 किलोमीटर अंदर एक पहाड़ी के पास रात्रि विश्राम के लिए टेंट लगा दिया. टेंट में दंपति विश्राम कर रहे थे की 7 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने टेंट से महिला को बाहर निकाला जबकि पति को टेंट में ही बांधकर रख दिया. टेंट से दूर ले जाकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. शुक्रवार की देर रात हंसडीहा थाना की पुलिस गश्ती पर थी तो सड़क पर दो विदेशी नागरिकों को देखकर पुलिस सक्रिय हुई. चुकी विदेशी दंपति स्पेनिश इंग्लिश बोल रहे थे इसलिए पुलिस को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन उसकी शारीरिक स्थिति देखकर पुलिस को ऐसा लगा कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. थाना की पुलिस ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल जांच के लिए उसे दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर ए के पूर्ति ने बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है. मेडिकल जांच के लिए टीम गठित किया गया है. वहीं एसपी पीतांबर सिंह खरवार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तीन लोगों को डिटेन किया गया है. इस घटना में कुल सात लोगों की संलिप्त की बात बताई जा रही है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+