बिजली उपभोक्ताओं के पैसे से सट्टा का खेल: जानिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने डेली राशि का मिलन क्यों नहीं किया?

धनबाद(DHANBAD): बिजली उपभोक्ताओं के पैसे से सट्टा का खेल करने वाला विशाल कुमार बिजली विभाग के अधिकारियों को भी संकट में डाल दिया है. सवाल उठता है कि हर दिन कलेक्शन की राशि एटीपी कर्मी द्वारा बैंक में जमा कराने के बाद कागजात में अधिकारियों के हस्ताक्षर लेने का नियम है. हर दिन हस्ताक्षर तो लिए गए हैं, लेकिन राशि का मिलन क्यों नहीं किया गया. और यही वजह है कि विशाल कुमार को पैसा गवन करने की छूट मिल गई और वह बिजली विभाग को चूना लगाता रहा.
25.70 लाख गवन का मुकदमा निरसा थाने में दर्ज
अब विशाल कुमार के खिलाफ 25.70 लाख गवन का मुकदमा निरसा थाने में दर्ज किया गया है. निरसा बिजली अनुमंडल क्षेत्र के कंचन डीह सब स्टेशन में आइडिया इंफिनिटी आईटी सॉल्यूशन कंपनी की एटीपी मशीन संचालक विशाल कुमार 2 माह से बिजली विभाग को चूना लगा रहा था. जब जांच हुई तो 25.70 लाख रुपए गवन का मामला सामने आया. दो माह से वह यह काम कर रहा था लेकिन मामला पकड़ में नहीं आ रहा था.
बता दें कि मुगमा कंचन डीह स्थित बिजली सब स्टेशन में एटीपी मशीन लगी है. इसके जरिए उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा करते हैं. मशीन के संचालन की जिम्मेवारी आइडिया इंफिनिटी सॉल्यूशन कंपनी ने कुमार धुबी के रहने वाले विशाल कुमार को दी है. शनिवार को किसी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को एटीपी संचालक विशाल कुमार द्वारा आईपीएल के सट्टे में लाखों रुपए हारने की बात बताई. शक होने पर जांच शुरू की गई तो यह गवन पकड़ में आया. विशाल कुमार खुद तो गवन किया ही है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटका दी है. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, बिजली विभाग के अधिकारियों की गर्दन भी फंसती नजर आएगी
बिजली विभाग के ATP मशीन से एक ऐसे "खेल" का खुलासा हुआ है ,जिसके बाद विभाग सकते में पड़ गया है. बिजली उपभोक्ताओं के पैसे से ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले का साहस तो देखिए, उपभोक्ताओं के 25.70 लाख रुपए से सट्टा खेला और सारे पैसे उसके डूब गए.अब आगे क्या होगा, इस पर सबकी नजर टिकी हुई है.
विशाल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाने की सूचना
धनबाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान यह घोटाला पकड़ा है. इसके बाद तो विभाग में हड़कंप मच गया है. आनंद फानन में बिजली विभाग के अधिकारी और कंपनी के कर्मियों ने विशाल कुमार को मैथन से पकड़ा और उसे सब स्टेशन में लाकर पूछताछ की. फिर उसे निरसा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाने की सूचना है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+