- News Update
बोकारो (BOKARO) : वो कहते हैं न कि जब दुख का पहाड़ टूटता है तो एक नही कई परेशानियाँ साथ लेकर आता है. ऐसा ही पहाड़ एक परिवार पर टूटा है. जिसमें एक गम से लोग उभरे नहीं कि दूसरा गम सामने आ गया. बोकारो जिले के पेटरबार थानाक्षेत्र अंतर्गत रांगामाटी गांव में देर रात झुंड से बिछड़े हुए एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इस उत्पात में हाथी ने श्राद्धकर्म के सारे समान को नष्ट कर दिया. परिवार में पहले ही एक सदस्य को खोने का गम था ही कि गजराज के उत्पात ने उनकी परेशानी और भी बढ़ा दी.
पत्नी ने मुश्किल से जुटाया था समान
रतनी देवी के पति भोला भोक्ता की मृत्यु लगभग दस दिनों पूर्व हो गई थी . शुक्रवार को श्राद्धकर्म होना था. पत्नी ने इधर उधर से व्यवस्था कर किसी तरह अपने पति के श्राद्धकर्म के लिए खाद्य सामग्री सहित अन्य सामानों को जुटाया था. बीते देर रात अचानक एक हाथी ने उसके घर के मिट्टी के दीवार को गिराते हुए अंदर घुस गया, और जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने घर के अंदर रखे हुए चावल,चूड़ा, दाल, महुआ सहित अन्य सामानों को चट कर लिया.हाथी को देखकर वोलोग किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग गए, वही भागने के क्रम में बेटी के सर में चोट लग गई. सर में गंभीर चोट लगने के बाद उसे पास के ही सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मरहम पट्टी कारवाई गई.

पति के चले जाने के बाद गुजरा मुश्किल
पीड़ित महिला ने ने बताया कि उनकी छः बेटियां हैं. पति के मृत्यु हो जाने से उनपर दुखों का पहाड़ टूट गया है. अब उन्हे बच्चों का भरण पोषण करने में काफी समस्या हो रही है. वही इस मामले में गाव के मुखिया का कहना है कि वो वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर पीड़िता को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे.
रिपोर्ट: संजय कुमार
Thenewspost - Jharkhand
4+

