धनबाद(DHANBAD) | सोमवार को समाहरणालय परिसर में राज्यव्यापी बाल विवाह से आजादी अभियान में जागरूकता कार्यक्रम के तहत उपायुक्त वरुण रंजन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को शपथ दिलाकर एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान समाहरणालय परिसर में मौजूद सभी पदाधिकारी, कर्मियों ने भी शपथ ली और हस्ताक्षर अभियान में भी हिस्सा लिया. उपायुक्त ने कहा कि बाल विवाह एक अत्यंत ही गंभीर मुद्दा है. जिस पर रोक लगाने के लिए जमीनी स्तर पर जनमानस को जागरुक करते हुए राज्य में बाल विवाह के विरुद्ध सकारात्मक माहौल तैयार करने की आवश्यकता है. इसी आलोक में आज धनबाद जिला में बाल विवाह के विरुद्ध एक राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान (बाल विवाह से आजादी) चलाया गया.
पूरे ज़िले में चला अभियान
जिसमें जमीनी स्तर पर सभी संबंधित हितधारकों, जनसामान्य सहित की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. साथ ही पूरे जिले में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप ने बताया कि आज जिले के लगभग 1700 स्कूलों में बाल विवाह के विरुद्ध शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही सभी आंगनबाड़ी, सभी प्रखंड कार्यालय कस्तूरबा आदि में भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसके अलावे कस्तूरबा गांधी विद्यालय में भी कार्यक्रम हुए. बाजारों में नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता अभियान चलाया गया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+