एक पति-पत्नी को क्यों ढूंढ रही हैं बड़ाजामदा की सैकड़ो महिलाएं, जानिये


चाईबासा(CHAIBASA): बड़ाजामदा के एक पति-पत्नी लापता हैं। इनका नाम है, दिलीप चौधरी और अम्बिका चौधरी. सैकड़ो महिलाओं ने आरोप लगाया है कि पति-पत्नी ने लोन और कर्ज के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है और फरार हो गए हैं. अपने बेटे की नौकरी के लिए घूस देने के नाम पर कई लोगों से 3 से 5 फीसदी तक के ब्याज पर भी लाखों रुपये लिए हैं. लेकिन अब उन लोगोंका पैसा वापस मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।
भाई ने कुछ माह पूर्व कर ली थी आत्महत्या
दोनों दम्पत्ति ने जिन लोगों से कर्ज और अन्य तरीके से पैसे लिए गए हैं, बयान में लोगों ने बताया कि प्रारंभ में दिलीप चौधरी की गिनती पहले बड़ाजामदा के रईसों में होती थी, लेकिन धीरे-धीरे उसकी आर्थिक हालत कमजोर होती गई। उसकी दुकान, लोडर मशीन आदि सब बिक गए। दिलीप चौधरी के भाई प्रदीप चौधरी ने भी कुछ माह पूर्व बड़ाजामदा में आत्महत्या कर ली थी. इसकी वजह अब तक पता नहीं चल पाई है.
रिपोर्ट- संदीप गुप्ता- गुवा, चाईबासा
4+