कड़ी सुरक्षा घेरा में बैंक मोड़ पहुंचे पूर्व विधायक संजीव सिंह,जानिए क्यों ले जाया गया


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. हो भी क्यों नहीं, जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह आज इलाज के लिए बैंक मोड़ गए थे. दांत में दर्द की शिकायत के बाद आज दूसरी बार उनको बैंक मोड़ के साईं डेंटल क्लीनिक में धनबाद के मंडल कारा से ले जाया गया था. इसके पहले भी दांत में इलाज के लिए वह साईं डेंटल क्लीनिक में गए थे.
रागिनी सिंह भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद थी
बैंक मोड में संजीव सिंह की पत्नी व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद थी. बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे हुए थे. संजीव सिंह का सुरक्षा घेरा बनाने में पुलिस की मदद कर रहे थे. बता दें कि कोर्ट के आदेश पर उनके दांत का इलाज चल रहा है. संजीव सिंह पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड में धनबाद जेल में बंद है. पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह और उनके तीन समर्थकों को हमलावरों ने 21 मार्च 2017 की शाम गोलियों से भून दिया था. हमला उस वक्त हुआ, जब नीरज सिंह अपनी गाड़ी से स्टील गेट स्थित रघुकुल आवास जा रहे थे.
लगभग सौ राउंड हुई थी फायरिंग
नीरज सिंह की गाड़ी जैसे ही स्टील गेट पहुंच कर ब्रेकर पर धीमी हुई, हमलावरों ने तीन तरफ से उन्हें घेर लिया. जब तक नीरज सिंह कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उन पर गोलियों की बरसात कर दी. एक के बाद एक 100 राउंड फायरिंग का पुलिस ने अनुमान लगाया था. अगली सीट पर बैठे नीरज सिंह को 25 गोलियां लगी, जबकि उनकी बाॅडी पर 67 गोली लगने के निशान मिले थे. सरेशाम हुए इस हमले में उनके निजी बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी, चालक घलटू और करीबी समर्थक अशोक यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
4+