धनबाद(DHANBAD): टुंडी के पूर्व विधायक और एकीकृत बिहार में मंत्री डॉक्टर सबा अहमद का शनिवार की सुबह दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शनिवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉक्टर सबा प्रैक्टिशनर थे, विदेश छोड़कर वह वापस गिरिडीह आ गए. फिर झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के संपर्क में आये. बिनोद बिहारी महतो उस समय टुंडी से विधायक थे. विनोद बाबू जब सांसद बन गए तो टुंडी विधानसभा की सीट खाली हो गई. फिर बिनोद बिहारी महतो ने डॉक्टर सबा को टुंडी से चुनाव लड़ा दिया और वह विधायक बन गए.
विनोद बाबू के निधन के बाद मार्डी गुट में शामिल हो गए थे
विनोद बाबू के निधन के बाद मतान्तर के कारण वह झारखंड मुक्ति मोर्चा मार्डी गुट में शामिल हो गए. वहां कुछ दिनों तक रहने के बाद राष्ट्रीय जनता दल में चले गए और उस समय वह बिहार के कारा मंत्री बनाए गए थे. सुलझे हुए पॉलीटिशियन डॉक्टर सबा बाबूलाल मरांडी के जेवी एम में भी रहे. बाबूलाल मरांडी ने जब भाजपा छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाई तो वह बाबूलाल मरांडी के साथ हो गए. 2019 में टुंडी विधानसभा से उन्होंने चुनाव भी लड़ा था. टुंडी से लेकर गिरिडीह या फिर धनबाद की राजनीति की वह एक धुरी माने जाते थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री सहित तमाम उनको जानने वाले लोगों ने दुख व्यक्त किया है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+