धनबाद(DHANBAD): झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह रांची रिम्स जाने से इंकार कर दिया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस संजीव सिंह को रांची ले जाने अस्पताल पहुंची थी लेकिन उन्होंने जाने से इंकार कर दिया. संजीव सिंह के अधिवक्ता की ओर से दाखिल आवेदन पर कोर्ट ने सोमवार को कोई आदेश पारित नहीं किया. कोर्ट ने सोमवार को जेल अधीक्षक से फिर संजीव सिंह के स्वास्थ्य की अद्यतन रिपोर्ट मांगी. संजीव सिंह की ओर से उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि बंदी संजीव सिंह धनबाद के सरकारी अस्पताल के क्रिटिकल वार्ड में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं.
रिम्स जाने से किया इंकार
अधिवक्ता ने बताया कि संजीव सिंह को रांची ले जाने के लिए रविवार को पुलिस पहुंची थी, लेकिन उन्होंने जाने से इंकार कर दिया .संजीव सिंह और उनके परिजनों का कहना है कि रांची रिम्स में उनके जान को खतरा है. उनके परिवार वालों का कहना है कि जिस मामले में वह जेल में बंद हैं, उसके सूचक का परिवार सत्ताधारी दल से जुड़ा हुआ है. पत्नी रागिनी सिंह ने आरोप लगाया था कि हो सकता है कि वहां सही ट्रीटमेंट नहीं हो और उसके बाद उनके जान पर खतरा आ जाए. इसलिए उन्हें हायर सेंटर में रेफर किया जाए. इसके लिए संजीव सिंह के अधिवक्ता ने कोर्ट में स्थानीय सहित बाहर के कुछ हायर सेंटर के नाम भी सुझाए थे.
फिलहाल धनबाद के SNMMCH में भर्ती हैं संजीव सिंह
बहरहाल संजीव सिंह फिलहाल धनबाद के SNMMCH में भर्ती हैं .धनबाद जेल में कुर्सी टूट जाने से वह गिर गए थे. उसके बाद उन्हें धनबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है. लेकिन पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. ऐसे में परिवार वाले लगातार मांग कर रहे हैं कि उन्हें किसी हायर सेंटर में भेजने का आदेश कोर्ट दे.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+