रांची(RANCHI): नौशाद आलम 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. राज्य पुलिस सेवा से उन्हें प्रोन्नति मिली थी और वे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने. फिलहाल रांची के ग्रामीण एसपी हैं. उन्हें सीनियर सिलेक्शन ग्रेड मिला है.
डीजीपी अजय कुमार सिंह ने लगाया बैज
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का प्रमोशन हो गया है वह सिलेक्शन ग्रेड के अधिकारी बन गए हैं. सामान्य रूप से भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस संवर्ग में 12 साल की सेवा के उपरांत सीनियर सिलेक्शन ग्रेड मिलता है. नौशाद आलम 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
सीनियर सिलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नत होने पर पुलिस मुख्यालय में उन्हें डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बैज पहनाया. इस दौरान एडीजी हेड क्वार्टर,एडीजी अभियान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
4+