टीएनपी डेस्क(TNP DESK):1990 के दशक के स्टार क्रिकेटर विनोद कांबली और भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों एक दूसरे के हाथ पकड़े हुए काफी ज्यादा भावुक नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां सचिन तेंदुलकर आज भी अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लिए घूम रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विनोद कांबली एक बूढ़े बुजुर्ग की तरह दिख रहे हैं और उनकी हालत भी ठीक नहीं लग रही है. जब दोनों दोस्त लंबे समय बाद एक साथ मिले तो फिर विनोद कांबली भावुक हो गए, जिसका वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
नशे की लत ने विनोद कांबली को किया बर्बाद
आपकों बताये कि दोनों क्रिकेटर अपने समय में धुरंधर खिलाड़ी कहे जाते थे. बहुतों का पता नहीं होगा की क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली एक ही शहर से अपनी खेल कि शुरूआत की थी, हालांकि संचिन ने पहले भारतीय टीम में एंट्री मार ली थी और आज के समय में संचिन के नाम कई रिकॉर्ड है, तो वहीं दूसरी ओर कांबली का जब इंटरनेश्नल डेब्यू हुआ था तो वह भी किसी घमाके दार एंट्री से कम नहीं था. अपने टेस्ट करियर की शुरूआत में कांबली ने वानखेड़े मैदान में जिंबाब्वे के खिलाफ 224 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद उसी टीम के खिलाफ अगली पारी में 227 और फिर श्रीलंका के खिलाफ 125 रन बनाए थे. इन तीनों शतकों के बदौलत कांबली ने देश दुनिया में क्रिकेट में खुब नाम कमाए थे. लेकिन इस उभरते हुए खिलाड़ी की एक गलती ने उसे आज इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया था. साल 1996 में विश्व कप के ठीक बाद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई, यह वही दौरा था, जब कप्तान अजहरुद्दीन से विवाद के कारण नवजोत सिंह सिद्धू दौरा बीच में ही छोड़कर भारत वापस लौट गए थे. और कई आरोप कांबली पर लगे, जिसके बाद कांबली को दोबारा मौका नहीं दिया गया. फिलहाल दोनों खिलाड़ी जिंदगी के ऐसे मोड़ पर खड़े हैं. जहां एक ओर सचिन तेंदुलकर के पास जिंदगी की हर वो सुविधा मौजुद है, जो एक इंसान को जीने के लिए चाहिए. लेकिन वहीं दूसरी ओर विनोद कांबली हर सुविधा के लिए मोहताज हैं. नशे की लत ने उन्हें ऐसा बर्बाद किया कि उनको अपना सारा कुछ गंवाना पड़ गया. अब दोनों क्रिकेटर जब साथ में आए तो फिर लोगों ने तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिया.
कपिल देवव ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, लेकिन रखी ये शर्त
सोशल मीडिया पर विनोद कांबली के इस हालात को देखकर लोग तरस खा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ यह भी कह रहे हैं कि इसके पीछे विनोद कांबली का ही हाथ है. उन्होने ही अपनी जिंदगी बर्बाद की है.आपको बताये कि इस वीडियो के सामने आने के बाद क्रिकेट के प्रशंसक विनोद कांबली की चिंता कर रहे हैं. वहीं क्रिकेट जगत के बड़ी हस्ती माने जाने वाले क्रिकेटर और भारत को पहली बार विश्व कप जिताने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विनोद कांबली की मदद के लिए आगे आए हैं, उन्हें कहा है कि वह यदि रिहैबिलिटेशन के लिए जाना चाहता है तो हम आर्थिक रूप से उसकी मदद करने के लिए तैयार है. लेकिन इसके लिए पहले विनोद कांबली को अपने आप को तैयार करना होगा.
4+