दुमका(DUMKA): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज झारखंड के दुमका जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. वहां उन्होंने तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना की. वहीं इस अवसर पर रघुवर दास ने कहा कि मैंने बाबा बासुकीनाथ से पूरे विश्व की मंगल कामना की है. साथ ही राज्य में जो भी असुरी शक्ति है, उसका नाश हो, यही महादेव से कामना की है. वहीं इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
हेमंत सरकार पर बोला था हमला
बता दें कि बीते दिन ही पूर्व सीएम रघुवर दास ट्रेन से दुमका पहुंचे थे, जहां रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था. उस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए वर्तमान राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि आनन-फानन में फिर झारखंड की जनता को धोखा देने का काम वर्तमान सरकार कर रही है. विधानसभा के माध्यम से फिर 1932 का खतियान और 27% आरक्षण का राग अलाप रही है. झारखंड की जनता 2019 में इनके झांसे में एक बार आ चुकी है. चुनाव पूर्व जेएमएम ने कहा था कि अबुआ राज्य बनाइए 3 महीने के अंदर खतियान आधारित स्थानीय नीति परिभाषित करेंगे. 3 साल बीत रहा है. 1932 का खतियान और पिछड़ा का आरक्षण इन्हें याद नहीं आया. जब ईडी सीएम के द्वार गए तो इनको सरकार आपके द्वार याद आया. 1932 का खतियान और 27% आरक्षण भी याद आ गया. उन्होंने कहा कि पूरा पिछड़ा समाज यह जान गया है कि पंचायत का आरक्षण समाप्त किया गया. नगर निगम का आरक्षण समाप्त किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनता से अनुरोध कर कहा था कि ऐसे ठग सीएम से सावधान रहें. जेएमएम और कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी(दुमका)
4+