रांची(RANCHI): झारखंड में चंपाई सोरेन को लेकर शुरू हुई राजनितिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. चंपाई सोरेन का रिप्लेस्मेंट हेमंत सरकार ने रामदास सोरेन को मंत्री बनाकर किया है. लेकिन अब इस पर घमासान तेज हो गया. रामदास सोरेन के मंत्री बनने पर उत्साहित मंत्री इरफ़ान अंसारी ने चंपाई को जोकर बता दिया, तो इसपर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने रामदास की तुलना गधा से कर दी है.
चंपाई को भाजपा ने जोकर बना दिया, इरफ़ान अंसारी
दरअसल मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कहा कि झारखंड में इंडी गठबंधन की सरकार फिर से आने वाली है. चंपाई सोरेन के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. चंपाई को भाजपा ने जोकर बना दिया है. उन्होंने कहा कि टाइगर को ट्रैप किया गया है. उनकी जगह रामदास सोरेन अब झंडा बुलंद करेंगे.
ऊट अगर बैठ जाए तो गधा से ऊपर रहेगा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को जोकर बताने पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि झारखंड में सरकार बनने जा रही है. चंपाई सोरेन के भाजपा में आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन का कोई जनाधार नहीं है, चंपाई टाइगर है. जो लोग जोकर से तुलना कर रहे है, उन्हें मालूम होना चाहिए कि ऊट अगर बैठ भी जाए तो गधा से ऊपर रहेगा. पहले देख लेना चाहिए कि चंपाई और रामदास में कितना अंतर है.
रिपोर्ट:समीर हुसैन
4+