जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): पर्यावरण की सुरक्षा करना सभी का कर्तव्य है. पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम और आप भी स्वस्थ्य रह पाएंगे. पर्यावरण की सुरक्षा और जंगल के जानवरों को सुरक्षित करने के लिए वन विभाग ने अनोखी पहल शुरू की है. रक्षा बंधन के दिन पेड़ो की रक्षा को लेकर विधायक सविता महतो ने दलमा के जंगलों में पेड़ो को राखी बांध अपनी जिम्मेदारी को निभाया.
मौके पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो सहित दलमा जंगल के रेंजर और वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे. दलमा रेंजर ने कहा कि यह बेहद जरूरी काम है. इससे पर्यावरण ठीक रहेगा साथ ही जानवरों का निवास स्थान भी सुरक्षित रहेगा और कोरोना ने सिखाया कि ऑक्सीजन का क्या महत्व है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+