रांची (RANCHI): झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो चैटिंग वायरल होने के बाद सियासत हलचल तेज हो गई है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही आलाकमान सख्त हो गया है. केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार किया जा रहा है. वहीं पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए फोरेंसिंक जांच कराई जा सकती है.
जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा वीडियो
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गई है. बन्ना गुप्ता का एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद आलाकमान सख्त है. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से बात कर पूरे प्रकरण की जानकारी जुटायी. वायरल वीडियो की फोरेसिंक जांच कराई जाएगी. जमशेदपुर पुलिस ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी. वीडियो को भोपाल के फोरेसिंक लैब भेजने के लिए पुलिस की ओर से कोर्ट में अर्जी दी जाएगी.
वीडियो के वास्तविक यूआरएल की जांच होगी
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो वायरल होने के बाद साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद से ही जांच अधिकारी छानबीन में जुटे हुए हैं. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि वीडियो क्लिप और यूआरएल के आधार पर जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया है. मामले में समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि वीडियो के वास्तविक यूआरएल का भी जांच होगा, ताकि उसके स्त्रोत का पता चल सके. पुलिस सबसे पहले एफआईआर को कोर्ट भेजेगी, ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके. जानकारी के अनुसार इस मामले में वैसे लोगों से भी पूछताछ हो सकती है जिनके सोशल मीडिया पर यह वीडियो डाला गया है.
आलाकमान तक पहुंचा मामला, निर्णय जल्द
बता दें कि बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो का मामला दिल्ली आलाकमान तक पहुंच गया है. बताया गया है कि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली. वे अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौपेंगे. फिलहाल खरगे कर्नाटक में हैं. इस वजह से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. हालांकि राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल तक सारी जानकारी पहुंचा दी गई है. बताया जा रहा है कि खरगे के दिल्ली लौटने के बाद अविनाश पांडेय और केसी वेणुगोपाल इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे, उसके बाद ही कांग्रेस आगे का कदम उठाएगी.
विधायक सरयू राय का दावा एक और तीन मिनट का वीडियो क्लिप
इस बीच विधायक सरयू राय ने दावा किया है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता वायरल वीडियो मात्र 21 सेकेंड का है, जबकि पूरा वीडियो तकरीबन तीन मिनट का है, जिसमें दिखाया गया है कि मंत्री एक लड़की के साथ अश्लील बातें कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर दावा किया कि- मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ अश्लील चैट करने वाली महिला के बिरसा नगर जोन 11 का गेट शाम 4 बजे खुला. 5 बजे वह अन्य 3 महिलाओं के साथ ह्वाइट वैगर-आर कार से कहीं निकल गई. कार उस फर्नीचर हाउस का ड्राईवर छोटू चला रहा था, जिसमें वह काम करती है. पुलिस सक्रिय रहती, तो वह युवती पकड़ में आ जाती.’
बन्ना गुप्ता ने कहा-हर तरह की जांच के लिए तैयार
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में वे नहीं हैं. उनकी तस्वीर लगाकर किसी व्यक्ति ने अश्लील वीडियो वायरल की है. उन्होंने कहा कि ऐसे कुकृत्य करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन पर कीचड़ा उछाला गया है. वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. इस तरह के आरोप से कुछ नहीं बिगड़ने वाला हैं. जांच के लिए एसएसपी से शिकायत की गई है. मामले की साइबर जांच करायी जाए.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+