रांची(RANCHI): नकली विदेशी शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. उत्पाद विभाग ने एक अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस फैक्ट्री से 50 लाख रुपए से अधिक की विदेशी नकली शराब बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार यह शराब बिहार भेजी जाती रही है. अवैध शराब की यह फैक्ट्री जामताड़ा जिले में पकड़ी गई है.
उत्पाद विभाग के अधिकारी डीएल सोरेन ने बताया कि अवैध शराब फैक्ट्री पिछले 3 महीने से चल रही थी. यहां बड़ी मात्रा में विदेशी ब्रांड की नकली शराब बनाई जाती थी. इस छापेमारी के दौरान कोई व्यक्ति पकड़ा नहीं गया है. संभवतः छापेमारी की भनक लगते ही फैक्ट्री में काम करने वाले और संचालक फरार हो गए.
उत्पाद विभाग के अधिकारी डीएल सोरेन के अनुसार सिंडिकेट के माध्यम से यह नकली शराब झारखंड से सटे सीमावर्ती इलाकों में बेची जाती थी. फैक्ट्री से मैकडॉवेल का स्टीकर और अन्य सामग्री बरामद की गई है. बड़ी मात्रा में स्प्रिट भी बरामद की गई है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार विदेशी ब्रांड की नकली शराब से पीने वालों की जान भी जा सकती है. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना के पहरुडीह गांव में अवैध शराब फैक्ट्री संचालित है इसी इनपुट्स के आधार पर छापेमारी की गई. इसके संचालक को उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम खोज रही है. अवैध शराब फैक्ट्री को उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम ने ध्वस्त कर दिया है और उपलब्ध सामान को जब्त कर लिया है.
4+