माओवादियों का उत्तरी छोटा नागपुर जोनल कमिटी धनबाद में सक्रिय, मशीन फूंकने के मामले में हुआ केस
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD); झारखंड, बिहार ,उड़ीसा के कई मामलों के आरोपी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से एनआईए की टीम पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. इधर, धनबाद के तोपचांची में सड़क निर्माण कंपनी की जेसीबी मशीन जलाने के मामले में उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी के माओवादी आनंद जी समेत 50 अज्ञात माओवादियों के खिलाफ तोपचांची पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
लेवी नहीं देने की वजह से घटना को दिया अंजाम
शनिवार को दिनदहाड़े तोप चाची में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन को माओवादियों ने फूंक दिया था. घटना के बाद कार्य करा रहे ठेकेदार रांची निवासी शिवजी सिंह ने तोप चाची थाने में मंगलवार को आवेदन दिया. संवेदक के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. ठेकेदार का कहना है कि लेवी नहीं देने की वजह से माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. करीब 50 की संख्या में माओवादियों का दस्ता हथियार से लैस होकर आया और बम फेंक कर दहशत फैलाई. इसके बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया.
जेसीबी जलाने से करीब तीस लाख का नुकसान
संवेदक का कहना है कि जेसीबी जलाने से करीब तीस लाख का नुकसान हुआ है. माओवादियों ने कहा है कि लेवी नहीं दी गई तो निर्माण कार्य नहीं करने देंगे. इस घटना के बाद धनबाद जिले में माओवादियों की सक्रियता की चर्चा होने लगी है. टुंडी के मनियाडीह में भी माओवादियों की सक्रियता की सूचनाएं लगातार जिला मुख्यालय तक पहुंच रही है. लगता है अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे माओवादी संगठन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सक्रियता तेज करने की कोशिश कर रहे है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+