GARHWA : 64 सालों से सड़क की आस में डंडई प्रखंड के कई स्कूल, खेतों में बने मेढ़ का सहारा ले रहे बच्चे

गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड क्षेत्र में करीब एक दर्जन ऐसे सरकारी विद्यालय हैं. लेकिन विद्यालय तक पहुंचने के लिए कोई भी सड़क नहीं है, जबकि कई स्कूलों का स्थापना हुए लगभग 64 साल गुजर गए है. फिर भी  विद्यालय तक पहुंचने के लिए छात्रों को सड़क नहीं मिल पाई. वहीं सड़क के अभाव के कारण शिक्षकों और छात्रों को विद्यालय पहुंचने में खेतों के मेड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है

GARHWA : 64 सालों से सड़क की आस में डंडई प्रखंड के कई स्कूल, खेतों में बने मेढ़ का सहारा ले रहे बच्चे