गोल्फ ग्राउंड फूड फेस्ट में फूड सेफ्टी विभाग की औचक कार्रवाई, 8 दुकानों को मिला नोटिस


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित फूड फेस्ट में बुधवार को फूड सेफ्टी विभाग ने औचक निरीक्षण अभियान चलाया. फूड इंस्पेक्टर राजा कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फेस्ट में लगे स्टॉलों की जांच की.
निरीक्षण के दौरान कुल 40 स्टॉलों का जायजा लिया गया. इस दौरान कई दुकानें बंद पाई गईं, जबकि जो स्टॉल खुले थे, उनके फूड सेफ्टी लाइसेंस और वहां तैयार व बिक रहे खाद्य पदार्थों की जांच की गई. जांच में सामने आया कि 8 दुकानें बिना वैध फूड सेफ्टी लाइसेंस के संचालित हो रही थीं.
फूड सेफ्टी विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वाली सभी 8 दुकानों को नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. वहीं, निरीक्षण के समय बंद मिली दुकानों की भी अलग से जांच की जा रही है.
इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर राजा कुमार ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली थी कि फूड फेस्ट में बिना फूड लाइसेंस के दुकानें संचालित की जा रही हैं. शिकायत के आधार पर की गई इस औचक जांच में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फूड फेस्ट के आयोजक को भी नोटिस जारी किया जाएगा.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+