अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर घायल, रिम्स रेफर


रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ जिले के चितरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजरप्पा मोड़ के पास बुधवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के मुताबिक, मायल गांव का रहने वाला संजय कुमार अपनी बाइक से सांडी से चितरपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान रजरप्पा मोड़ के पास अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल, रामगढ़ पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया.
4+