आज से नहीं होगी फूड डिलीवरी, जोमैटो गिग कामगारों की तीन दिवसीय हड़ताल शुरू


रांची(RANCHI): आज शहर मे नहीं होगी जोमैटो से डिलीवरी. ऑनलाइन खाना खानेवालों के लिए बुरी खबर. आज रांची के फूड डिलीवरी बॉयज है हड़ताल पर . नतीजा आज से तीन दिनों तक होटल से कहना मँगवाने वालों को रहना पड़ सकता है भूखा. बता दें जोमैटो गिग कामगार ने अपने 10 सूत्री माँगो को जोमैटो प्रबंधन के सामने रखा था, जिसे प्रबंधन ने ठुकरा दिया. इसी आलोक में, गिग कामगारों को मजबूरीवश हड़ताल पर जाना पड़ा. आज पूरे शहर के कामगारों ने कोई भी डिलीवरी लेने से मना कर दिया है.
अपनी मांगों को लेकर राजभवन जाएंगे जोमैटो गिग के कर्मचारी
बता दें , आज रांची शहर के जोमैटो गिग कामगारों ने अपने तीन- दिवसीय हड़ताल की शुरुआत कर दी है. आपको बता दें, कि गिग कामगार ने अपने 10 सूत्री माँगो को जोमैटो प्रबंधन के सामने रखा था, जिसे प्रबंधन ने ठुकरा दिया. इसी आलोक में, गिग कामगारों को मजबूरीवश हड़ताल पर जाना पड़ा. आज पूरे शहर के कामगारों ने कोई भी डिलीवरी लेने से मना कर दिया है. इस हड़ताल की समाप्ति जोमैटो गिग कामगार, सीटू से संबद्ध अखिल भारतीय गिग वर्कर्स यूनियन के बैनर तले 6 दिसंबर को राज भवन मार्च के साथ करेंगे.
4+