धनबाद(DHANBAD): ठंड का कहर. उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे ने ट्रेनों के पहिए को धीमा कर दिया है. डाउन में आने वाली ट्रेनों पर मंगलवार को पहली बार मौसम की मार पड़ी. कोहरे के कारण सुबह-सुबह धनबाद आने वाली हावड़ा व सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 10 घंटे से अधिक देरी यानी शाम को धनबाद पहुंची. लंबी दूरी की अन्य ट्रेनें भी कोहरे के कारण देरी से पहुंच रही है. सोमवार की रात धनबाद होकर नई दिल्ली हावड़ा सियालदह राजधानी एक्सप्रेस देरी से नई दिल्ली पहुंची. देरी से पहुंचने के कारण मंगलवार को नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को लगभग 3 घंटे और नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को लगभग 4 घंटे देरी से नई दिल्ली से रवाना किया गया. वहीं सियालदह से चलने वाली सियालदह अजमेर एक्सप्रेस देरी से पहुंचने के कारण मंगलवार की रात 12 बजे के बजाय रात 2:30 बजे खुली. कोहरे के कारण गोमो होकर पूरी जाने वाली ट्रेनें भी देरी से पहुंची. कोहरे ने रेल सेवा को अस्त-व्यस्त कर दिया है. ट्रेन पकड़ने वाले अथवा पहुंचने वाले यात्रियों के रूटीन को भी अस्त-व्यस्त कर दिया है. यह स्थिति कब तक रहेगी, यह देखने वाली बात होगी. लेकिन कोहरे ने यात्रियों के साथ साथ रेलवे की परेशानी बढ़ा दी है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+