धनबाद(DHANBAD): गिरिडीह के पोस्ट ऑफिस से फर्जी तरीके से 88 लाख रुपए से अधिक की निकासी के मामले में धनबाद सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने गिरिडीह पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर, सहायक पोस्ट मास्टर समेत 13 के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की है. जिनके खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है, उनमें मोहम्मद अल्ताफ, नवीन कुमार सिन्हा, शशि भूषण कुमार, अरविंद कुमार पांडे, अशोक कुमार, अजीत कुमार लाल, गोपाल पांडे ,अजय कुमार बरनवाल, विजय हेंब्रम, जयराम मिश्रा ,नवीन कुमार, रतन कुमार पाठक और हरप्रीत सिंह शामिल है. सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने 10 अगस्त 2021 को गिरिडीह हेड पोस्ट ऑफिस में इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर प्राथमिकी दर्ज की थी. सीबीआई का आरोप है कि वर्ष 2016 से 2019 के दौरान सभी आरोपियों ने मिलकर षड्यंत्र किया और गिरिडीह के तीन संदिग्ध बचत खाते में विभिन्न तिथियों पर पहले से उपयोग किए जा चुके डिमांड ड्राफ्ट एवं चेक डाला. डिमांड ड्राफ्ट, चेक का भुगतान गिरिडीह ट्रेजरी के जरिए पहले ही हो चुका था. इन्ही ड्राफ्ट और चेक के विवरण का उपयोग कर राशि की क्रेडिट प्रविष्टियां की गई और उन राशियों को धोखाधड़ी से अलग-अलग तारीख में निकाल लिया गया. इस तरह एक ही डिमांड ड्राफ्ट पर दोहरा भुगतान किया गया. जिसे डाक विभाग को 88 लाख से अधिक का नुकसान हुआ. जिस समय यह मामला पकड़ में आया था, उस समय काफी चर्चित हुआ था.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+