बेटे की सेल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठग लिये पांच लाख, थमा दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर


धनबाद (DHANBAD): सेल में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. बरारी बागडिगी बस्ती के रहने वाले शरफुद्दीन ने रमजानपुर जामाडोबा के रहने वाले जफर हुसैन पर पांच लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में शनिवार को जोरापोखर थाना में लिखित शिकायत की है.

पुलिस शिकायत में उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर जफर हुसैन ने पांच लाख रुपये की मांग की. तीन से चार किस्तों में उसको नगद भुगतान किया गया. उसके बाद उसने सेल कंपनी के लैटर पेड पर ज्वाइनिंग लेटर दे दिया. लेटर को लेकर सेल के हेड क्वाटर , वर्णपुर गए तो पता चला कि यह फर्जी लेटर है.
दो साल से पैसे के लिए दौड़ा रहा
जब ज्वाइनिंग लेटर फर्जी साबित हुआ तो शरफुद्दीन ने पैसा वापस करने के लिए कहा। जफर देने को राजी भी हुआ, लेकिन आज और कल करता रहा। इसी चक्कर में दो साल बीत गया। 19 जून को जब पैसे की मांग की तो घर पर हिसाब करने के लिए बुलाया. लेकिन शरफुद्दीन ने इनकार कर दिया। बताया कि भय हुआ कि घर पर जाने से वह झूठे मुकदमे में फंसा सकता है.
इधर, जफर ने कहा- पैसे नहीं लिये
दूसरी ओर जफर का कहना है, हमने नौकरी लगाने के नाम पर पैसा नहीं लिया है , आरोप बेबुनियाद है. वहीं ,थाना प्रभारी राजदेब सिंह का कहना है कि मामले की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी.
4+