पहले प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर प्रयागराज जाकर संगम घाट पर किया स्नान पढ़िए एक कुरियर ब्वॉय की प्रेम-कहानी का कैसे हुआ दर्दनाक अंत

टीएनपी डेस्क: एक प्रेमी युगल बाइक से प्रयागराज कुंभ के लिए निकलते हैं. रास्ते में जंगल में दोनों रुकते हैं. इसके बाद युवक प्रेमिका की गला दबाकर और चाकू मारकर मौत के घाट उतार देता है. इसके बाद लाश को वहीं छोड़कर प्रयागराज के संगम घाट पर स्नान करता है और वापस अपने घर आ जाता है. जब लड़की नहीं आती है, तो उसकी मां थाने में सनहा दर्ज कराती है. इसमें प्रेमी युवक का नाम आता है. जब पुलिस उसे थाना बुलाकर पूछताछ करती है तो उसके द्वारा जो खुलासा किया जाता है वह काफी सनसनीखेज होता है.
आपको बता दें कि यह पूरा मामला गुमला जिले के विशुनपुर थाना क्षेत्र का है. यहीं की रहनेवाली 24 वर्षीय अनुरिका कुमारी को उसके प्रेमी सोनू कुमार बिहार के डेहरी में गला दबा कर और फिर चाकू से वार कर हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. सोनू कुमार गुमला जिले के घाघरा थाना इलाके का रहने वाला है.
गुरुवार की दोपहर आरोपी सोनू को बिहार पुलिस अपने साथ ले गई. पुलिस के अनुसार, अनुरिका और सोनू का लगभग दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अनुरिका द्वारा सोनू पर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था. अनुरिका द्वारा बनाए जा रहे दबाव के बाद सोनू ने मार्च में शादी करने की बात कही थी. इसी दौरान पांच दिन पहले अनुरिका ने सोनू को प्रयागराज महाकुंभ ले जाने की बात कही. दोनों एक बाइक में सवार होकर महाकुंभ के लिए निकल पड़े. इसी दौरान वे बिहार के डेहरी पहुंचे जहां अनुरिका झाड़ी की ओर गई. तभी मौका पाकर सोनू उसी के दुपट्टे से उसका गला दबाकर और चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह अकेले बाइक में सवार होकर महाकुंभ चला गया और संगम घाट पर जाकर स्नान कर घर लौट गया.
पुलिस के सामने कबूला गुनाह
इधर, अनुरिका को नहीं पाकर उसकी मां ने विशुनपुर थाने में सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने जब उसके साथ सख्ती की तो उसने सारा राज उगल दिया. सोनू ने बताया कि दो साल पूर्व पार्सल देने के दौरान अनुरिका से उसकी दोस्ती हुई थी. तब वह कूरियर कंपनी में काम करता था वर्ष 2023 के अप्रैल माह में अनुरिका ऑनलाइन पार्सल मंगाई थी. इसे देने के लिए वह अनुरिका के घर गया था. यहीं से दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी. बात आगे तक बढ़ जाने के बाद अनुरिका द्वारा शादी का दबाव बनाया गया, तो उसने उसकी हत्या की साजिश रच डाली.
4+