देवघर(DEOGHAR): नव वर्ष की आज सभी ओर धूम मची है. सभी अपने-अपने तरीके से नव वर्ष का स्वागत करने और इसका भरपूर मज़ा उठाने की कोशिश में हैं. नव वर्ष के अवसर पर आज देवघर मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालू पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर अपने और अपने परिवार की मंगल कामना करने पहुंचे हैं. सुबह सरदार पंडा द्वारा विशेष पूजा करने के बाद आम श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए मंदिर खुल गया था तब से ठंढ के बाबजूद सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालूओं की भीड़ जुटी है.
साल का पहला दिन के साथ आज सोमवार है, भोलेनाथ को सोमवार का दिन अतिप्रिय है
ठंढ के बाबजूद अहले सुबह से ही बाबा बैद्यनाथ के जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है. नए संकल्प के साथ नव वर्ष की शुरुआत करने और बाबा बैद्यनाथ से अपने और अपने पूरे परिवार की सुख-समृद्धि,आरोग्य की मंगल कामना लिए श्रद्धालू देवघर पहुंचे हैं. साल का पहला दिन सोमवार होने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ गया है. इस बार पहली जनवरी के इस खास महत्व को देखते भारी भीड़ की संभावना के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा भी श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से जलार्पण कराने की पूरी व्यवस्था की गई है. इसके लिए मंदिर प्रांगण सहित रुट लाईन में अतिरिक्त सुरक्षा बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
1 लाख से अधिक भक्तों द्वारा पूजा करने की उम्मीद
पहला दिन होने के कारण आज बाबा मंदिर में सावन मास की तरह भीड़ देखी जा रही है. सुबह से ही जिला उपायुक्त विशाल सागर और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग हर गतिविधि पर नज़र बनाये रखें है. उपायुक्त ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुलभ जलार्पण की व्यवस्था की गई है. आज एक लाख से अधिक की भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है. श्रद्धालुओं की माने तो जिस तरह ईश्वर का नाम लेकर किसी कार्य की शुरुआत की जाती है उसी तरह साल का शुभारंभ भी देवाधिदेव महादेव की पूजा और जलाभिषेक के साथ करने से सालों भर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+