जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): एक तरफ जहां लोग नये साल की तैयारी में लगे तो वही दूसरी तरफ जमशेदपुर में नया साल लोगों के लिए दर्दनाक साबित हुआ.जहां एक जनवरी की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमे 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए
नव वर्ष के अहले सुबह 5:15 मिनट पर जमशेदपुर परिसदन गोल चक्कर के पास एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए. कार में सवार आठ युवकों में से पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक युवक ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया
वहीं एक की इलाज के दौरान एक युवक ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. वही दो युवक को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस दर्दनाक घटना से सभी लोग स्तब्ध है. बिष्टुपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि यह सभी युवा आर आई टी थाना अंतर्गत बाबा कुटी आश्रम के पास रहने वाले लोग थे. जो टाटा इंडिगो कार में सवार थे. इतनी भयानक दुर्घटना थी कि गाड़ी का इंजन अलग फेंका गया.युवकों को गैस कटर से काटकर गाड़ी के बाहर निकाला गया.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+