रांची (RANCHI) : धनबाद की नगरी हर दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजती रहती है. जमीन के निचे आग धधक रही और ऊपर अपराधियों का साम्राज्य चल रहा है. तभी तो मामूली सी बात पर अपराधी गोली चला देते है. ताजा मामला कुछ ऐसा ही जिसे सुन कर ही हैरानी होगी. बाइक सवार दो अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को सिर्फ इस लिए गोली मार दिया की उन्हें खैनी देने से इंकार किया था. वह भी एक दो गोली नहीं बल्कि हाथ और पैर में दो-दो गोली मारी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.
बता दें कि बिहार के ट्रक ड्राइवर और खलासी को सोमवार की सुबह धनबाद में गोली मार दी गई है. यह घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र में घटी है. गोली किसने मारी इनकी पहचान नहीं हो पाई है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. चालक और खलासी कोयला लेने के लिए धनबाद पहुंचे थे. ड्राइवर और खलासी का इलाज जोड़ाफाटक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. दोनों बिहार के बक्सर के रहने वाले बताये गए है. जानकारी के अनुसार अपराधी ड्राइवर और खलासी के पास पहुंचे.
पहले खलासी से खैनी की मांग की उसने कहा कि उसके पास नहीं है इतने में ट्रक से कुछ दूर खड़े खलासी को गोली मारी.इसके बाद दोनों अपराधी ट्रक के पास पहुंचे और ड्राइवर से भी कहा खैनी दो. जब उसने भी कहा कि खैनी नहीं है इतने में गोली मार कर चलते बने.
4+