दुमका(DUMKA):वर्ष 2024 बीतने में महज कुछ घंटे बचे है. 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही वर्ष 2025 का आगमन हो जाएगा.बहुत से ऐसे लोग है जो नव वर्ष की शुरुआत पूजा अर्चना से करते हैं.यही वजह है कि प्रत्येक वर्ष नए साल के मौके पर दुमका के बासुकीनाथ धाम में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है.
प्रशासन ने की पूरी व्यवस्था
2025 के आगमन पर बासुकीनाथ धाम आने वाले भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर मुकम्मल व्यवस्था की गई है. एसडीओ कौशल कुमार ने बासुकीनाथ पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.मंदिर कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.उन्होंने स्पष्ट कहा कि फौजदारी बाबा पर जलार्पण के लिए आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो, प्रशासन का यह प्रयास है.
पढ़ें एसडीओ ने क्या कहा
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए एसडीओ ने कहा कि सुबह 3.30 बजे से जलार्पण के लिए मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.श्रद्धालु शिवगंगा तट से कतारबद्ध होकर जलार्पण करेंगे.नो इंट्री जोन और पार्किंग स्थल बनाया गया है.मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षाबल की तैनाती की जाएगी.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+