धनबाद के दबंगों का ऐलान-हम नहीं डरते पुलिस से, बांसजोड़ा में फिर एक को मारी गोली


धनबाद(DHANBAD) : हम नहीं मानेंगे, हम पुलिस से भी नहीं डरते, हम गोलीबारी करते रहेंगे, एक दूसरे की जान लेकर ही रहेंगे, पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. ऐसा ही कह कर बीसीसीएल की कोलियरीयों में दबंगों के इशारे पर तथाकथित मजदूर फायरिंग और बमबाजी कर रहे है. बुधवार को फिर फायरिंग हुई है. यह घटना भी कतरास से सटे लोयाबाद में बीसीसीएल की बांसजोड़ा कोलियरी में हुई है. इलाका केंदुआडीही थाना क्षेत्र में पड़ता है. आज हुई फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है, 2 से अधिक लोगों के पकड़े जाने की सूचना है.
गोली से घायल युवक रांची रेफर
गोली से घायल व्यक्ति को धनबाद के SNMMCH में इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया है. वही दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पकड़े गए युवकों की भी पिटाई की गई है. एक वीडियो में पकड़ाया युवक विधायक ढुल्लू महतो का नाम ले रहा है. इस वीडियो की पुष्टि The newspost नहीं करता है. लेकिन सूत्रों के अनुसार विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच ही आज भी टकराहट हुई है. इसके पहले भी मोदीडीह में टकराहट हुई थी, ट्रांसपोर्टिंग रोकी गई थी, पत्थरबाजी की गई थी. पुलिस ने 30 नामजद सहित 700 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. इसके खिलाफ विधायक ढुल्लू महतो ने धनबाद में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी और कहा कि प्रशासन की कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए. इधर ,आज फिर फायरिंग कर दी गई. अभी तक तो हवा में फायरिंग की जाती थी, भीड़-भाड़ से अलग इलाकों में बमबारी की जाती थी,
अब तो निशाना साध शुरू हुई फायरिंग
आज तो निशाना साध कर फायरिंग की गई है. और जिसे गोली लगी है ,उसकी हालत गंभीर बताई जाती है. केंदुआडीह से लेकर बाघमारा तक के लोडिंग पॉइंटो पर जो टकराव चल रहा है, वह पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है. केंदुआडीह से लेकर बाघमारा तक की कोलियारियो में तथाकथित मजदूरो ने जो उत्पात मचा रखा है , इससे पुलिस आखिर कैसे नियंत्रित करती है, यह देखने वाली बात होगी. ऐसा कर मजदूर खुलेआम पुलिस को ललकार रहे हैं उन्हें चुनौती दे रहे है. मजदूरों की पीठ पर किसी न किसी सफेदपोश का हाथ होता है और उन्हीं के इशारे पर वह मरने- मारने को तैयार रहते है.
4+