धनबाद(DHANBAD) : कोयलांचल में गोली-बम चला कर धमकाने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है. अपराधी कभी किसा को रंगदारी के लिए धमकाते है तो कभी किसी अन्य वजह से. इसी कड़ी में मंगलवार की देर रात झरिया के लोदना ओपी क्षेत्र के कुजामा कोलियरी में घर पर फायरिंग और बमबाजी की गई है. यह घटना कुजामा कोलियरी लाला पट्टी की है. राजद महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष चंद्रावती देवी के आवास पर मंगलवार की देर रात को कुछ लोगों ने बम और गोली चला कर दहशत फैला दी. हालांकि इस घटना में पूरा परिवार बाल-बाल बच गया. सूचना पाकर लोदना ओपी प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा व जिंदा बम बरामद किया है. घटना को लेकर भुक्तभोगी चंद्रावती देवी ने बुधवार को लोदना पुलिस में शिकायत की है. भुक्तभोगी चंद्रावती देवी ने बुधवार को लोदना गोपी में दी गई शिकायत में कहा है कि तीन युवक रात में घर में घुसने के प्रयास किये. उनमें से एक के हाथ में पिस्टल था. जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो युवको ने फायरिंग की. एक बम दरवाजा पर फोड़ दिया. अपराधियों का यह दल लगातार गाली गलौज कर रहा था और धमकी दे रहा था.
बेटा बन रहा रंगदार
धमकी में कह रहा था कि तुम्हारा बेटा ज्यादा रंगदार बन रहा है. झगड़े में गवाही देता है ,पूरे परिवार को जान से मार देंगे. इसके बाद भी अपराधियों ने एक बम पटका, जो नहीं फटा. सूचना पर देर रात को ही लोदना ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. इसके पहले बाघमारा में दुकानदार पर फायरिंग की गई थी. उसके बाद मटकुरिया विकास नगर में कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के घर पर फायरिंग की गई. कोयलांचल में एक नया ट्रेंड चल निकला है कि छोटी-छोटी बातों पर धमकाने के लिए घर पर चढ़कर फायरिंग और बम बाजी की जाती है. बम बाजी और फायरिंग करने वालों का मकसद केवल और केवल दहशत फैलाना होता है. वह ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपनी बातों को भुक्तभोगियो से मनवाना चाहते है. बाघमारा फायरिंग कांड में तो पुलिस ने लोकल गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया था और कहा था कि इसमें कोई बाहरी गैंग शामिल नहीं है.
रिपोर्ट : संतोष, धनबाद
4+