फिर हुई फायरिंग, फिर लगी गोली, जानिए कहां का है मामला


धनबाद(DHANBAD): हम नहीं मानेंगे, हम गोलीबारी करेंगे ही, हम एक दूसरे की जान लेकर ही रहेंगे- ऐसा ही कर बीसीसीएल की कोलियरीयों में दबंग लगातार फायरिंग कर रहे हैं. बुधवार को फिर फायरिंग हुई है. यह घटना बीसीसीएल बासजोड़ा कोलियरी में हुई है. यह इलाका केंदुआडीह थाना क्षेत्र में पड़ता है. आज हुई फायरिंग में एक को गोली लग गई है, एक के पकड़े जाने की भी सूचना है. आपको बता दें कि केंदुआडीह से लेकर कतरास तक के जितने लोडिंग पॉइंट है, वहां टकराव चल रहा है.
पुलिस को मिल रही चुनौती
कहीं गाड़ियां रोकी जा रही है तो कहीं गाड़ियों को लोड होने नहीं दिया जा रहा है, ऐसा कर दबंग लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है. आज बांसजोड़ा कोलियरी में भी जो घटना घटी है ,उसमें भी विधायक ढुल्लू महतो समर्थक और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के आदमियों के शामिल होने की चर्चा है लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
4+