सीएम हेमंत का गिरिडीह दौरा, हवाई अड्डा पर स्वागत के लिए पहुंचे गांडेय और सदर विधायक


गिरिडीह (GIRIDIH): एक दिवसीय दौरे में गिरिडीह पहुंचे सूबे के सीएम हेमंत सोरेन दो हजार करोड़ की योजनाओं का शुरुआत और आधारशिला रखेंगे. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन सुबह से ही चुस्त दुरुस्त दिखा. शहर में जहां से भी सीएम का काफिला गुजरना था, पुलिस जवान तैनात रहे. दूसरी तरफ शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा गया. अमूमन हर रोज शहर के जिन सड़कों पर वाहनों का लोड रहता था, वैसे हर सड़कों को ट्रैफिक लोड से मुक्त रखा गया. ऑटो और टोटो पर खास तौर पर नजर रखा गया. यानि की सीएम के एक दिवसीय कार्यक्रम को देखते हुए शहर के कई हिस्सों को ट्रैफिक लोड के अलग कर दिया गया. तो दूसरी तरफ कई हिस्सों में घंटों जाम का हाल बना रहा.
हवाई अड्डा की निगरानी
इधर चॉपर से आ रहे सीएम के आगमन को देखते हुए ही बोडो हवाई अड्डा में भी निगरानी रखी जा रही थी. हवाई अड्डा की निगरानी खुद सदर एसडीपीओ अनिल सिंह कर रहे थे. जबकि पूरा हवाई अड्डा पुलिस जवानों से भरा पड़ा था. इस दौरान सीएम के स्वागत के लिए गांडेय और सदर विधायक सुदविया कुमार सोनू और सरफराज अहमद भी पहुंचे थे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+