DHANBAD: जमीन के भीतर और बाहर आग की वक्र दृष्टि, कहीं धरती फट रही तो कहीं जल रहा गोदाम


धनबाद (DHANBAD): कोयलांचल को भूमिगत आग से तो खतरा था ही. अवैध खनन करने वालों की करतूत से तो धरती त्राहि-त्राहि कर रही है. लेकिन जमीन के ऊपर भी आग से कम खतरा नहीं है. सोमवार की देर रात को केंदुआ, कलाली मोड़ के कचरा गोदाम में भीषण आग लग गई. आग फ़ैली तो तेजी से लेकिन उससे भी तेज गति से बुझाने की कोशिश हुई ,नहीं तो यह आग बहुत नुकसान कर जाती. केंदुआ- कर केंद्र के बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लेती.प्रत्यक्षदार्शियो के अनुसार आधी रात को कचरा गोदाम में लगी आग तेजी से फैलने लगी.
आग की लपटे दूर दूर तक दिखाई दे रही थी
दूर-दूर तक आग की लपटें निकल रही थी. देखने वाले किसी अनिष्ट की आशंका से परेशान रहे. लेकिन बाजार के लोगों ने साहस का परिचय दिया, पहले तो लोग आग बुझाने की कोशिश की, फिर केंदुआडीही थाना प्रभारी को सूचना दी गई. थाना प्रभारी ने दमकल बुलवाया, गनीमत रही कि जल्द ही दमकल भी पहुंच गया और आग पर काबू पा लिया गया. सूत्रों के कुछ साल पहले भी इस गोदाम में आग लगी थी.
मंगलवार को कतरास में बना बड़े आकार का गोफ
इधर, मंगलवार की सुबह कतरास के अकाशकिनारी के हनुमान मंदिर के बगल में अचानक जोरो की आवाज के साथ जमीन धंसने लगी और एक बड़े आकार का गोफ बन गया. इस घटना के कई प्रत्यक्षदर्शी हैं , जिसने भी देखा कलेजा मुंह को आ गया. सूत्रों के अनुसार इस इलाके में जितना वैध कोयले का खनन हुआ है ,उससे कहीं अधिक अवैध कोयले का उत्खनन किया गया है और अब भी किया जा रहा है. सूत्रों ने यह भी बताया है कि घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर बीसीसीएल के आवास हैं और उन आवासों में कर्मचारी रहते है. ऐसे में जिस जगह पर गोफ बना है, अब उस इलाके में धसान का खतरा बढ़ गया है. जिस बेतरतीब ढंग से हाल के दिनों में कोयले का अवैध उत्खनन हुआ है, इसको देखते हुए पहले से ही आशंका थी कि इस साल बर्षात के महीनो में कोयलांचल में धसान की घटनाएं बढ़ेगी, लोगों की जिंदगी खतरे में रहेगी, वहीं सब हो रहा है.
4+