गिरिडीह (GIRIDIH) : निमियाघाट थाना क्षेत्र के असुरबांध पंचायत अंतर्गत टुंगरी धार टोला में स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान में मंगलवार की सुबह आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि जन वितरण प्रणाली दुकान में रखा लगभग 190 लीटर केरोसिन तेल सहित 20 क्विंटल चावल और कागजात जलकर राख हो गए.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
जानकारी के अनुसार दुकान में शॉर्ट सर्किट होने का कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों ने सुबह दुकान के भेंडीलेटर से धुंआ निकलते देखा. जिसके बाद गांव वालों ने घटना की जानकारी दुकान संचालक बद्रीराम को दिया. मौके पर पहुंचे संचालक ने दुकान का दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए. दुकान के अंदर आग भभक रही थी. ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. गलीमत रही की किरासन तेल से भरा ड्राम विस्फोट नहीं हुआ नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. संचालक के अनुसार इस घटना में लगभग एक लाख रुपये क्षति पहुंची है.
क्या-क्या हुआ है नुकसान
जन वितरण प्रणाली दुकानदार बद्रीराम के अनुसार इस घटना में दुकान में रखे लगभग 20 क्विंटल चावल,, 190 लीटर केरोसिन तेल, दुकान का दरवाजा-खिड़की और सरकारी रजिस्टर सहीत अन्य कागजात जलकर खाक हो गया. वहीं इस घटना में किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है.
दमकल के पहुंचने से पहले ही बुझ चुकी थी आग
घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया दिलीप कुमार निमियाघाट पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. हालांकि दमकल पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था. इधर इस घटना की लिखित सूचना जन वितरण दुकानदार बद्री राम के द्वारा अपने बड़े अधिकारियों को दे दिया गया है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+