धनबाद(DHANBAD): सिजुआ की बासुदेवपुर कोलियरी में आग भड़क गई है. आग ओपन कास्ट परियोजना के 10 नंबर सिम से भड़की है. हवा के संपर्क में आते ही गैलरी के भीतर की आग धधक उठी और लपटे दूर से ही दिखाई देने लगी है. इस घटना से आठ नंबर बस्ती के निवासियों की नींद उड़ गई है. ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की रात से ही आग की लपटें निकलनी शुरू हुई और यह बढ़ती चली गई. वैसे, बीसीसीएल प्रबंधन इस इलाके को खतरनाक घोषित किए हुए है. प्रबंधन का कहना है कि 10 नंबर सिम की गैलरी में लगी आग पुरानी है. मुहाने का कोयला जलने से आग की लपटें बाहर निकल रही है. लेकिन आज अभी अब बस्ती से दूर है. बस्ती के लोगों को दो बार सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए नोटिस दिया जा चुका है. सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए सोमवार को भी नोटिस चिपकाया गया है. गैलरी के भराई के लिए ओवरबर्डन गिराया गया है. अब प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर बस्ती कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने की कोशिश करेगा. अगल-बगल के लोगों के अनुसार अधिकारियों ने गैलरी की ओर जाने वाले रास्ते को सुरक्षा कारणों से बांस बल्ली लगाकर घेर दिया है और मुहाने से निकलने वाली आग को नियंत्रित करने के लिए ओवर बर्डन डंप किया जा रहा है. लेकिन इस घटना ने अगल-बगल के लोगों की नींद उड़ा दी है. अभी 2 दिन पहले ही कोयला सचिव अमृतलाल मीणा धनबाद में थे. उन्होंने आग प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया और आग के बीच रहने वाले लोगों से बातचीत भी की . उन्हें दूसरे सुरक्षित स्थान पर जाने का सुझाव दिया. लोगों का कहना था कि जिन जगहों पर उन्हें बसाने की कोशिश की जा रही है, वहां नागरिक सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में वहां जाकर क्या करेंगे. रोजगार के भी कोई साधन नहीं है. कोयला सचिव ने इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों से बात कर पहल करने की बात कही. देखना है बासुदेवपुर कोलियरी की गैलरी में भड़की आग कब बुझती है और खतरनाक क्षेत्र के लोगों का कब तक पुनर्वास किया जाता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+