गिरीडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र मोहनपुर के इंडियन एलायड छड़ फेक्ट्री के फर्नेस में गुरुवार को आग लग गया. जिसमें लाखों के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है. गुरुवार को आग लगने के बाद घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी आग पर काबू पाने में प्रयास में जुटी. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि एक गाड़ी के बजाय दूसरी गाड़ी से आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि इस आगलगी में किसी भी इंसान के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं मिली है.
कैसे लगी आग
इधर फैक्ट्री के मालिक चांद ने बताया कि फर्नेस के समीप लगे ढाई हजार केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट किया. जिसके कारण फर्नेस उसके चपेट में आया और आग फैलता चला गया.
इस दौरान फैक्ट्री कर्मियों ने पहले किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने के बाद फैक्ट्री मालिक ने अग्निशमन को कॉल किया, तो अग्नि शमन के कर्मी भी गाड़ी लेकर फैक्ट्री पहुंचे, और आग पर काबू पाने में जुट गए. उसके बाद उनलोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
रिपोर्ट दिनेश कुमार
4+