15 जुलाई को बीजेपी भरेगी कार्यकर्ताओं में जोश, देवघर विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का होगा आयोजन

देवघर(DEOGHAR): देवघर विधानसभा क्षेत्र गोड्डा लोकसभा अंतर्गत आता है. संताल परगना के तीन लोकसभा सीटों में एक मात्र गोड्डा ही बीजेपी की झोली में आई है बाकी राजमहल और दुमका सीट से झामुमो विजयी रही. बीजेपी द्वारा जहां जहां लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की गई है. उस क्षेत्र अंतर्गत आने वाला विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजयी संकल्प सभा आयोजित करने का निर्णय प्रदेश समिति ने लिया है. इसी के तहत आगामी 15 जुलाई को देवघर कर जसीडीह स्थित नरेंद्र भवन में देवघर विधानसभा स्तरीय सभा का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय भाग लेंगे.
कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ का होगा अभिनंदन
लोकसभा चुनाव में देवघर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को मिली 41 हज़ार से अधिक की बढ़त गोड्डा लोकसभा सीट जितने में बहुत कारगर साबित हुई थी. इसके बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इनके उत्साह को और बल और जोश भरने के लिए आगामी 15 जुलाई को देवघर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन पार्टी द्वारा किया जाएगा. विधानसभा स्तर पर इस सभा को सफल बनाने के लिए आज भाजपा जिला उपाध्यक्ष के आवास पर पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई. जिलाध्यक्ष सचिन रवानी और स्थानीय विधायक नारायण दास सहित सभी जिला कमिटी के सदस्य, पदाधिकारी मौजूद रहे.
20 जुलाई को रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य के सभी विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे
15 जुलाई को देवघर विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा के बाद पार्टी की ओर से 20 जुलाई को रांची के मोरावादी मैदान में राज्य के सभी विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि उसी दिन से इसी वर्ष होने वाली झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायेंगे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+