बिजली का अवैध ढंग से उपयोग करने वाले 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, लगा 1.91 लाख का जुर्माना


पलामू (PALAMU): जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में JBVNL के अभियंताओं ने विशेष छापामारी अभियान चलाया. छापामारी अभियान में अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करते 13 लोग पाए गए. सभी के खिलाफ हैदरनगर थाना में बिजली चोरी करने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
वैध कनेक्शन लेकर बिजली उपयोग करने की अपील
इन लोगों पर बगैर वैध कनेक्शन लिये बिना घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और खेत में तार खींचकर पटवन करने का आरोप लगा है. वहीं JBVNL के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 1.91 लाख रुपया का जुर्माना भी लगाया है. मामले को लेकर JBVNL के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान में सहायक अभियंता संजय कुमार के अलावे मानव दिवसकर्मी जितेन्द्र ठाकुर और मनोज कुमार शामिल थे. उन्होंने ग्रामीणों से वैद्य कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करने की अपील की गई है. इसके लिये उनकी सुविधा अनुसार सभी स्थानों पर निर्धारित दिवस और तिथि को विशेष शिविर का भी आयोजन किया जाता रहा है. उन्होंने कहा है कि JBVNL का आगे भी छापामारी अभियान जारी रहेगा. इस दौरान अवैध बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.
इन लोगों पर हुई प्राथमिकी दर्ज
जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें ओमप्रकाश ठाकुर खरडीहा, मो. हनान खान, लुकमान खान, तकसीर खान, नेयाज खान, मकसुद खान, महफूज आलम खान सभी कुड़वा खुर्द, देवचरण शर्मा, अनीस खान नोखिला, शमशाद खान, तौफिक खान, इकबाल खान करीमनडीह और मोकहर कला गांव निवासी जिब्रिल खान का नाम शामिल हैं.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
4+