रांची(RANCHI): झारखंड में सरकार राजस्व संग्रहण पर जोर दे रही है. तमाम चुनौतियों के बावजूद नए संभवना को तलाशने की कोशिश की जा रही है. जिससे राज्य में सभी योजनाओ को बेहतर तरीके से चलाया जा सके. नई सरकार के गठन के बाद कई नई योजना की शुरुआत की गई है. जिससे राज्य के खजाने पर लोड पड़ा है. अब उस भार को कम करने के लिए वित्त विभाग कोशिश कर रहा है. राजस्व संग्रह के नए श्रोत निकालने के साथ पुराने राजस्व में वृद्धि करने को लेकर वित्त मंत्री की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रालय में बैठक गुरुवार को होगी.
दरअसल झारखंड में सरकार कई योजना चला रही है. जिसमें छात्रों के साथ साथ आधी आबादी को सीधा लाभ दिया जा रहा है. इन नई योजनाओं से किसी तरह दूसरे योजना और कार्य पर भार ना पड़े सरकार नए श्रोत पर भी ध्यान दे रही है. जिससे राज्य का खजाना भरा जा सके. और सभी योजना अनवरत चलती रहे. अब इसकी पूरी जिम्मेवारी वित्त विभाग के पास है आखिर कैसे राजस्व की वसूली की जाए. इसे लेकर बैठक में निर्णय निया जाएगा. तमाम चुनौती के साथ साथ राजस्व की वसूली करना प्राथमिकता में है.झारखंड मंत्रालय में आयोजित बैठक में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के साथ वित्त सचिव प्रशांत कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.
4+