धनबाद(DHANBAD): बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच की राजनीतिक लड़ाई धनबाद पहुंचने के बाद बंगाल पुलिस सक्रिय हुई. बंगाल के पुरुलिया के 5 वर्षीय बच्चे को पीट कर उसे बोरे में भरकर फेंकने वाले टीएमसी नेता आजाद अंसारी को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी CWC के चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी ने दी है. उत्तम मुखर्जी ने अस्पताल जाकर घायल बच्चे को देखा. घायल बच्चे की बातचीत वीडियो कॉल के जरिए पुरुलिया टाउन के इंस्पेक्टर से भी कराई, . बच्चों ने आजाद की करतूत को पुलिस अफसर को भी बताया. यह बच्चा बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला है. इसे गंभीर रूप से घायल कर धनबाद के भौरा के जंगल में फेंक दिया गया था. उसके बाद जंगल से उस घायल बच्चे को बरामद किया गया और उसका इलाज धनबाद के SNMMCH में चल रहा है. बच्चों की कहानी भी बहुत पीड़ा दायक है.
पुरुलिया के भाजपा सांसद भी पहुंचे थे धनबाद
इसी के बाद पुरुलिया के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो धनबाद के SNMMCH में बच्चे को देखने पहुंचे थे. उन्होंने देखभाल कर रही बच्चे की मां से बातचीत की. सांसद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुरुलिया के टी एमसी नेता पर सनसनीखेज आरोप लगाए. सांसद ने आरोप लगाया कि सब कुछ के बावजूद टीएमसी नेता पर कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने नेता पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया. महिला ने भी धनबाद के सीडब्लूसी के समक्ष बेटे की हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया था. महिला ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले उसके पुत्र से मोबाइल टूट गया था. किसी बात से टीएमसी नेता नाराज था. वह पुत्र को अपने साथ ले गया. रात में जब वापस लौटा तो पुत्र साथ नहीं था. पूछने पर बताया कि बच्चे को अपनी बहन के घर छोड़ आया है. रविवार को अस्पताल से फोन गया है कि उसका पुत्र घायल अवस्था में मिला है. फिर वह धनबाद पहुंची.
धनबाद के जंगल से बरामद हुआ था घायल बच्चा
बता दें कि जोड़ा पोखर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के पास जंगल से रविवार की सुबह घायल अवस्था में बच्चा मिला था. भौरा के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी को दी थी.सीडब्लूसी ने घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया था. पूछताछ में बच्चे ने सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों को बताया था कि वह पुरुलिया का रहने वाला है.उसके सौतेले पिता ने उसके साथ मारपीट की थी. बच्चे को मरा समझ कर फेंक दिया गया था उसे मृत समझकर बोरे में डालकर फेंक दिया था. दरअसल बच्चे ने जिस आजाद अंसारी को अपना सौतेला पिता बताया था, वह उसका पिता नहीं है. उसकी मां ने पुलिस को बताया कि आजाद अंसारी 2 साल से उसके साथ रह रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+