धनबाद(DHANBAD): 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुलिस पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी व अन्य विभागों के कर्मियों को सम्मानित किया गया.
इसमें डीएसपी मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता, डीएसपी श्रीमती अर्चना स्मृति खलको, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा के डॉ प्रभात कुमार, आयुष्मान आरोग्य मंदिर खरकाबाद की अनीता टुडू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी की पुष्पलता कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दुआडीह की रीता कुमारी, स्वास्थ्य सहिया सजदा खातून, सहायक अवर निरीक्षक बिरसा उरांव, ओम प्रकाश साव, रामकुमार सिंह, नजारत शाखा के नकुल महतो, एनआइसी के सुनील कुमार, समाज कल्याण कार्यालय की हेमा कुमारी, पंचायती राज कार्यालय के निर्मल कुमार रजवार तथा सामाजिक सुरक्षा कोषांग के टिंकू चंद्र दाँ को सम्मानित किया गया. उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, डीडीसी सादात अनवर, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, तथा अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
मुख्य समारोह में एनसीसी को प्रथम, आरपीएसएफ को द्वितीय व जैप 3 को तृप्ति पुरस्कार प्राप्त हुए. 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में सीआरपीएफ के प्लाटून को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. वहीं सीआइएसएफ को द्वितीय तथा डीएपी महिला प्लाटून को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए. मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, सीआईएसफ, आरपीएसएफ, जैप 3, जिला सशस्त्र पुलिस बल (पुरुष एवं महिला), गृहरक्षक वाहिनी, एनसीसी (बॉयज एवं गर्ल्स), भारतीय स्काउट एंड गाइड के प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटून को उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा व वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने पुरस्कृत किया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+