रांची: झारखण्ड का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. आए दिन मरीज क़े परिजन और डॉक्टरों क़े बीच विवाद की खबरे सामने आते रहती है. मंगलवार की देर रात को मरीज के परिजन और रिम्स के डॉक्टर के बीच मार पीट का मामला सामने आया हैं.
मंगलवार देर रात एक परिजन मारिज को लेकर रिम्स क़े ट्रॉमा सेंटर इमरजेंसी में पहुंचे , जहां उस मरीज की स्थिति गंभीर हालत में थी और परिजन डॉक्टर पर इलाज के लिए दबाव बना रहे थे. लेकीन, आरोप लगाया जा रहा था कि डॉक्टर और नर्स इलाज को लेकर सीरियस नहीं नजर आ रहें थे .जिसके बाद बात आगे बढ़ती हैं और स्थिति मारपीट पर उतर आई.
मामला आगे बढ़ता देखे रिम्स के डॉक्टरों ने इसकी शिकायत बरियातू थाना में की . इसके बाद मरीज के परिजनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अगर देखा जाए तो आए दिन रिम्स क़े जूनियर डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच नोकझोक की खबरे सामने आते रहती है. डॉक्टरों पर अक्सर लापरवाही का आरोप लगते रहता है. ऐसी शिकायते भी सामने आती है कि रिम्स के डॉक्टर इलाज वक्त पर नहीं करते . यहां सवाल है कि जब राज्य के सबसे बड़े अस्पताल का हाल ये होगा, तो फिर प्रदेश के अन्य अस्पतालों का कैसी हालत होगी.
रिपोर्ट- महक मिश्रा
4+