रांची (RANCHI): बीते 9 अक्टूबर 2016 को एक साथ छह लोगों द्वारा सामूहिक रूप से की गई आत्महत्या ने राजधानी रांची ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लोगों के बीच सनसनी मचा दी थी. इस मामले में रांची के डॉ. सुकांतो सरकार समेत उनके परिवार के 6 लोगों द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी. जिसके बाद इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने लगभग 7 वर्षों के बाद मामले का उदभेदन करते हुए डॉ. सुकांतो सरकार की बहू मधुमिता सरकार को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है.
तनाव में आकर डॉ सुकांतो सरकार ने लिया यह फैसला
पुलिस द्वारा जांच में यह बात सामने आई कि डॉक्टर सुकांतो सरकार के छोटे बेटे सुमित सरकार की पत्नी मधुमिता सरकार शादी के बाद से ही, ससुराल की संपत्ति को हड़पने की नीयत में थी. जिसमें अपने ससुर डॉक्टर सुकांतो सरकार पति सुमित सरकार समेत परिवार के अन्य पुरुष सदस्यों पर यौन शोषण, दहेज को लेकर मारपीट सहित विभिन्न गंभीर आरोप लगाकर झूठे मुकदमे दायर करवाई थी. साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर कार्य करने वाली कई एनजीओ के माध्यम से उसने अपने ससुर,पति समेत ससुराल वालों को नोटिस भिजवाया था. जिसके बाद तनाव में आकर डॉ सुकांतो सरकार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या का फैसला लेते हुए अपनी पत्नी बेटा समेत पांच लोगों को इंजेक्शन देकर पहले मौत के घाट उतारा फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी .
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+