देवघर(DEOGHAR): देवघर के चितरा थाना क्षेत्र के कुकराहा निवासी रमेश चंद्र सिंह के घर पर 14 जून की रात भीषण डकैती हुई थी. 5 की संख्या में आए नकाबपोश डकैतों ने बुजुर्ग गृहस्वामी की पिटाई और बंधक बनाकर लाखों रुपये और सोना चांदी को लेकर फरार हो गए थे. देवघर पुलिस ने इस डकैती कांड का उदभेदन करते हुए 1 कुख्यात सहित 3 को गिरफ्तार किया है.
सूद पर पैसा लगाने के कारण हुई थी डकैती
गृहस्वामी रमेश चंद्र सिंह आसपास के गांव के लोगो को सूद पर पैसा लगाते है और इसी से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते है. इस बात की जानकारी डकैतों को लग गई. घर में रमेश चंद्र सिंह और इनकी पत्नी जब अकेली थी तो इसी बात का फायदा डकैतों ने उठाया. डकैतों ने सोचा की जो सूद पर पैसा लगाता है उसके घर पर काफी रुपिया होगा. इसी उम्मीद के साथ डकैतों ने 14 जून की रात दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे. पहले आलमीरा का चाबी बुजुर्ग रमेश चंद्र सिंह से मांगा. विरोध करने पर लाठी,डंडा और लोहे के रड से पीटकर ज़ख्मी कर कुर्सी से बांध दिया. बड़ी आसानी से अलमीरा में रखे करीब 5 लाख रुपए और सोना चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया. पुलिस ने घटना के बाद एक टीम बनाकर डकैतों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया.
गिरफ्तार कुख्यात डकैत फिरोज अंसारी पर दो दो बार cca की हुई है कार्रवाई
हत्या ,लूट, डकैती, अपहरण गिरोह का सरगना फिरोज़ अंसारी की गिरफ्तारी चितरा थाना क्षेत्र स्थित उसके घर से पुलिस ने की है. इसके अलावा इस डकैती कांड में शामिल मुस्लिम अंसारी और मोबिन अंसारी की भी गिरफ्तारी हुई है. डकैती कांड का उदभेदन की जानकारी देते हुए सारठ एसडीपीओ धीरेंद्र बंका ने बताया कि 5 की संख्या में आये डकैतों में से 3 की गिरफ्तारी हो गई है. जिसमें सरगना फिरोज़ अंसारी के ऊपर दो बार cca की कार्रवाई भी हुई है. इसके ऊपर चितरा, सारठ और पालाजोरी थाना में 7 मामला हत्या,लूट,डकैती, रंगदारी,अपहरण का मामला दर्ज है. इसके अलावा गिरफ्तार मुस्लिम अंसारी पर 2 मामला पालाजोरी थाना में दर्ज है और गिरफ्तार तीसरा डकैत मोबिन अंसारी के ऊपर 1 मामला पत्थड्डा ओपी में दर्ज है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार डकैतों के निशानदेही पर 15 हज़ार 500 रुपये और लोहे का रॉड बरामद किया गया है. इस कांड के उदभेदन में चितरा थाना प्रभारी राजीव रंजन की अहम भूमिका रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार डकैतों से इसके अन्य नेटवर्क का पता लगा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+