देवघर(DEOGHAR): देवघर उत्पाद विभाग की टीम ने बीती देर रात एक नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वरीय पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोनारायठाढ़ी प्रखंड के महादेव देवला में छापेमारी कर अवैध फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. उत्पाद अवर निरीक्षक कोंग्रेश कुमार के नेतृत्व में चली इस अभियान में रॉयल स्टैग व्हिस्की 18 लीटर जो कि 48 बोतल में पैक किया हुआ था. इसके अलावा एक ड्रम तैयार रंगीन शराब 40 लीटर, कैरेमल 25 लीटर ,6 गड्राम स्प्रिट,20 बंडल विभिन्न ब्रांड का स्टीकर जिस पर रॉयल स्टेग, इंपिरियल ब्लू ,b7 मैकडॉवेल नंबर 1,consion प्राइड लिखा हुआ है. इसके अलावा उत्पाद विभाग ने 4 बोरा विभिन्न ब्रांड का ढक्कन,दो बंडल शराब के बोतल में चिपकाए जाने वाला होलोग्राम, 38 खाली ड्रम, 10 खाली पानी का जार, एक शराब मिक्सिंग का टंकी,एक शराब स्टील का मिक्सिंग कंटेनर ,करीब 1000 शराब का खाली बोतल और 10 बंडल विभिन्न ब्रांड का खाली कार्टून जब्त किया है.
नकली शराब का भंडाफोड़ होने से कारोबारी के बीच हड़कंप
इस अभियान में उत्तम कुमार सिंह नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जबकि 4 से अधिक फरार हो गए हैं. नकली शराब फैक्ट्री में खुद से तैयार कर स्थानीय बाजार एवं बिहार में मांग के हिसाब से नकली शराब की बिक्री की जाती थी. बिहार में शराबबंदी है और भारी मुनाफा कमाने को लेकर इस तरह का नकली शराब तैयार कर इसे खपाया जाता है. इस तरह से स्थानीय बाजार में नकली शराब की खपत से सरकार को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है. विभाग द्वारा उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a),b,c,d,e,f,52 एवं 55 के तहत सभी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है. बिहार में शराबबंदी के बाद देवघर में अवैध शराब का गोरख धंधा फल-फूल रहा है. नकली शराब के सेवन से किसी की भी जान जा सकती है. अवैध नकली शराब का भंडाफोड़ होने से अवैध शराब कारोबारी के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+