हजारीबाग - उग्रवादियों का तांडव इन दोनों बढ़ गया है उनकी गतिविधियां अलग-अलग जिलों में देखी जा रही है.रांची के उमेडंडा में भी जबरन बंद कराया गया. लातेहार के बालूमाथ में भी उत्पात किया गया है. इसके अलावा ताजा घटना पिपरवार में हुई है जहां उग्रवादियों ने उत्पात मचाया है. कोयला ढुलाई में लगे वाहन में आग लगा दी है.
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था को लेकर की थी बैठक
नई सरकार का गठन हुआ है हेमंत सोरेन फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने अवैध खनन को रोकने का सख्त निर्देश दिया है. पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने जो निर्देश दिया उसे पर पुलिस को अमल करना है. इधर राज्य के कई हिस्से में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. कई जिलों से हत्या, रंगदारी जैसी शिकायतें लगातार आ रही हैं. इधर पिपरवार में उग्रवादियों ने नया कांड किया है. टंडवा से बचरा साइडिंग तक होने वाली एनटीपीसी के कोयले की ढुलाई करने वाले वाहन को आग लगा दिया गया है. कोयला ढुलाई का काम करने वाले ट्रांसपोर्टर और व्यवसाइयों में देखा जा रहा है. एनटीपीसी के अधिकारी भी डरे हुए हैं.घटना के बाद स्थानीय पुलिस दलबल के साथ पहुंची है.यह कांड उग्रवादियों के द्वारा किया गया है पूरे मामले की छानबीन चल रही है.
4+