देवघर (DEOGHAR) : बिहार में पूरे तरह से शराबबंदी के बाद अब तस्कर नए-नए तरीके से तस्करी करने में लगे हैं. तस्कर अब खिलौना, टेडीबियर और टेनिस आइटम की आड़ में शराब का गोरखधंधा कर रहे हैं. बता दें कि देवघर बिहार सीमा क्षेत्र में आने के कारण यहां से आए-दिन तस्कर भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किए जाते हैं. इसी कड़ी में देवघर से नया मामला सामने आया है. देवघर उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया. यह शराब शुक्रवार को पगला बाबा बस से जब्त किया गया.
टैट्रा पैक में शराब की तस्करी
जानकारी के अनुसार कोलकाता से असरगंज बिहार चलने वाली बस में तीन संदिग्ध बैग उतारा जा रहा था. इस बस को जाना था असरगंज लेकिन किसी कारण से देवघर में ही रुकना पड़ा. यात्री बस से जब बैग उतारा जा रहा था तभी उत्पाद विभाग की टीम वहां पहुंची और बैग की तलाशी शुरू की. उत्पाद अवर निरीक्षक कोंग्रेश कुमार के नेतृत्व में चली इस अभियान में बैग से ऑफिसर चॉइस व्हिस्की का 522 पीस टैट्रा पैक जब्त किया गया. सभी शराब पर 'for sale in West Bengal only' लिखा हुआ है.
मुनाफा कमाने के लिए बिहार में शराब की तस्करी
उत्पाद अवर निरीक्षक ने बताया कि यह गोरखधंधा बहुत दिनों से तस्कर और बस वालों की मिलीभगत से चलता आ रहा है. इस बार गुप्त सूचना पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त किया. ऐसा करने वाले सभी तस्करों पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी. कहा कि झारखंड में इस तरह के शराब की खरीद बिक्री प्रतिबंधित है. जाहिर तौर पर देवघर से सटे बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में अत्यधिक मुनाफा कमाने के लिए इस तरह की तस्करी की जाती आ रही है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+