आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं गुमलावासी! डीसी जिले में घूमकर जान रहे हैं जमीनी हकीकत, पढ़ें कैसे लोगों में जगी उम्मीद  

गुमला जिला के डीसी कर्ण सत्यार्थी इन दिनों दूरदराज के इलाकों में विकास की योजनाओ को पहुंचाने को लेकर काफी गंभीरता से काम कर रहे है.केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मिल रही राशि का सही रूप से उपयोग होने के साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का गरीबो को सही रूप से लाभ मिल सके, इसको लेकर डीसी उन दूरदराज के इलाकों में पहुंचकर विकास की योजनाओ की जमीनी हकीकत जानने कि कोशिश कर रहे है.जिला के बिशुनपुर घाघरा,डुमरी,चैनपुर,जारी, कामडारा,बसिया और पलकोट के कई ऐसे दुर्गम क्षेत्र में जहां आज तक सही रूप से विकास की किरण नहीं पहुंच पाने की वजह से लोगो को मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल पाई है.

आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं गुमलावासी! डीसी जिले में घूमकर जान रहे हैं जमीनी हकीकत, पढ़ें कैसे लोगों में जगी उम्मीद