धनबाद(DHANBAD): धनबाद में अपराधियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. ना डॉक्टर सुरक्षित है ना कारोबारी और ना आम नागरिक. अब तो पत्रकारों पर भी हमले हो रहे हैं, गोलियां दागी जा रही है. ऐसा ही एक मामला बुधवार की रात धनबाद के बलियापुर में हुआ है.
पूरा मामला
बलियापुर के दैनिक भास्कर के रिपोर्टर प्रबीर महतो पर अपराधियों ने हमला बोल दिया. उन्हें गोली मारी गई. यह घटना बुधवार रात लगभग 10बजे की है. प्रबीर महतो बाइक से बलियापुर से रघुनाथपुर अपने घर जा रहे थे. तालाब के पास तीन अपराधी खड़े थे. प्रवीर के पहुंचते ही अपराधियों ने पहले हाथापाई की फिर फायरिंग कर दी. गोली उनके कमर के ऊपर में लगी है. गोली लगते ही वह बाइक के साथ जमीन पर गिर गए. उसके बाद हमलावर फरार हो गए. प्रबीर को इलाज के लिए पहले स्थानीय सीएचसी भेजा गया, वहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें धनबाद के SNMMCH में भेज दिया गया. एक्सरे में पता चला कि उनके कमर के ऊपर गोली फंसी हुई है. गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए प्रबीर महतो को रांची रेफर कर दिया गया है.
धनबाद में अब पत्रकार भी निशाने पर
प्रवीर के अनुसार उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. गोली मारने वालों वह पहचान सकते हैं. ऐसा लगता है कि अपराधियों को प्रबीर के आने की पक्की सूचना थी और वह घात लगाए बैठे थे. सभी अपराधी मास्क लगाए हुए थे. गोली मारने के बाद और फायरिंग करते लेकिन इसी बीच सिंदरी की ओर से एक युवक को आते देख हमलावर भाग निकले. युवक के हल्ला किए जाने पर आसपास के लोग पहुंचे, उसके बाद पुलिस पहुंची. यह घटना क्यों हुई, किसने की, यह अभी भी सवाल बना हुआ है. अभी तक तो धनबाद के लोग फायरिंग गैंग से ही परेशान थे लेकिन अब पत्रकारों को भी निशाना बनाया जा रहा है. यह धनबाद के लिए खतरे का संकेत है. पुलिस के लिए भी चुनौती है. छोटी-छोटी बातों पर भी अपनी दबंगता कायम करने के लिए फायरिंग कर देना बहुत आसान बात हो गई है. इलाका चाहे कोलियरी अथवा शहरी हो या फिर धनबाद का वासेपुर, सभी जगह अपराधी फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो
4+