धनबाद(DHANBAD):धनबाद का बाजार बम बम बोल रहा है. दुर्गा पूजा के पहले ही बाजार में धूम दिखने लगी है. लगभग 700 करोड़ पर बाजार की नज़रें टिकी हुई है. इसको लेकर बाजार पूरी तैयारी में है. बाजार को उम्मीद है कि अभी के 700 करोड़ और दुर्गा पूजा के बोनस का पैसा जब बाजार में उतरेगा ,तो कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई 2023 कर देगा.
दुर्गा पूजा के पहले ही धनबाद का बाजार "बम बम" बोलने लगा है
दरअसल, 35000 बीसीसीएल कर्मचारियों को वेतन के साथ 23 महीने का एरियर का एक मुश्त भुगतान मिला है. इन कर्मियों के खाते में कर कटौती के बाद लगभग 700 करोड रुपए आए हैं. सूत्र बताते हैं कि इसके पहले कभी भी बीसीसीएल कर्मियों के खातों में एक मुश्त इतनी बड़ी रकम एक साथ नहीं आई थी. इस वजह से त्योहार के पहले ही बाजार में बूम आ गया है. अमूमन 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा होता है. उस दिन लोग वाहन खरीदना शुभ मानते हैं.विश्वकर्मा पूजा के दिन तो नई गाड़ियों का रेला धनबाद की सड़कों पर जरूर उतरेगा. ऑटोमोबाइल सेक्टर को तो इन पैसों से बड़ी उम्मीद है. अभी से ही बुकिंग का सिलसिला शुरू हो गया है.
जानिए एक मुश्त किनके खातों में आए हैं 700 करोड़
बाजार अपने स्टॉक में बढ़ोतरी करने के लिए पूंजी निवेश कर रहा है. अभी से ही आकर्षक ऑफर की शुरुआत हो गई है. ऑटोमोबाइल सेक्टर, रियल एस्टेट, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में रौनक दिखनी भी शुरू हो गई है. हर एक सेक्टर को उम्मीद है कि सितंबर का महीना उनके लिए अच्छा रहेगा. वैसे भी बाजार अभी मंदा चल रहा था. कारोबारी भी रंगदारी उद्योग के कारण भय और डर में है. कई कारोबारी का कहना है कि पूंजी निवेश करें या पहले जैसा ही धंधा करें, इस पर विचार कर रहे हैं. क्योंकि रंगदारी उद्योग के कारण उत्साह नहीं रह गया है.
रिपोर्ट-सत्यभूषण सिंह
4+